scorecardresearch
 

प्रधानमंत्री को मिलेगा वर्ल्ड क्लास हेलिकॉप्टर का तोहफा

नए साल में सरकार को मिलने वाली है नई सवारी. वर्ल्ड क्लास हेलिकॉप्टरों का एक दस्ता जिसमें पीएम और राष्ट्रपति के अलावा वीवीआईपी करेंगे सफर.

Advertisement
X

नए साल में सरकार को मिलने वाली है नई सवारी. वर्ल्ड क्लास हेलिकॉप्टरों का एक दस्ता जिसमें पीएम और राष्ट्रपति के अलावा वीवीआईपी करेंगे सफर.

भारत बदल रहा है. सरकार का रंग-ढंग बदल रहा तो फिर सरकार की सवारी भला पुरानी क्यों होगी. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को नए साल में मिलने जा रहा है नए हेलिकॉप्टर का तोहफा.

ऑगस्ता-वेस्टलैंड-101 हेलिकॉप्टर असल में हवा में उड़ता पीएमओ होगा. एक ऐसा हेलिकॉप्टर जिसमें प्रधानमंत्री 10 लोगों की टीम के साथ न सिर्फ आराम से सफर कर सकेंगे. बल्कि हाईस्पीड डेटालिंक के जरिए सफर के दौरान हर वह कामकाज निबटा सकेंगे जो वह पीएमओ में करते हैं.

बेहद कम आवाज और कंपन पैदा करने वाला यह हेलिकॉप्टर फिलहाल इटली में तैयार किया जा रहा है और अगले साल की शुरुआत में इसे भारतीय वायुसेना को सौंप दिया जाएगा.

12 हेलिकॉप्टर्स का यह दस्ता प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति औऱ दूसरे वीवीआईपी के साथ साथ देश के खास मेहमानों के लिए उपलब्ध होगा.

Advertisement

ऑगस्ता-वेस्टलैंड-101 हेलिकॉप्टर में मिसाइल वार्निंग सिस्टम से लैस होगा और जमीन से होने वाले किसी भी हमले से बचाव करने में सक्षम होगा.

नए हेलिकॉप्टर के केबिन की ऊंचाई इतनी होगी कि विश्वमंच पर उभरते भारत के मुखिया को अब सिर झुका कर उतरने की जरुरत नहीं होगी. लेकिन सुविधा, सुरक्षा, और शान की इस सवारी की कीमत भी खास है.

सरकार 12 हेलिकॉप्टर्स का यह दस्ता साढ़े तीन हजार करोड़ रुपये की लागत से खरीद रही है. यानी एक हेलिकॉप्टर की कीमत करीब 300 करोड़ रुपये.

Advertisement
Advertisement