पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिवर्तन को अपना चुनावी नारा बनाया था और अब वो उसे कोलकाता की सड़कों पर निभा भी रही है. बीती रात उन्होंने कोलकाता के ट्रैफिक का हाल जाना लेकिन बिना किसी सुरक्षा और किसी तामझाम के.