पश्चिम बंगाल के हल्दिया पोर्ट पर 35 जहाज़ इस इंतज़ार में हैं कि उन्हें बंदरगाह तक आने का रास्ता मिले, तो वो माल उतारें. चीनी, तेल और सीमेंट लदे इन जहाज़ों से माल मंगवाने वाले व्यापारियों को रोज़ लाखों रुपये की चपत लग रही है और रोज़ बढ़ती जा रही है जहाज़ पर लदे माल की कीमत.