प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के हर्षिल में शीतकालीन पर्यटन का शुभारंभ कर राज्य के आर्थिक विकास पर बल दिया. उन्होंने मुखवा गांव में माँ गंगा के मायके का दौरा किया और मुखी मठ में दर्शन किए. मोदी ने माणा गांव में हुई दुर्घटना पर दुख जताया और पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की. उन्होंने उत्तराखंड को 'देवभूमि' का दर्जा देते हुए कहा कि यह दशक उत्तराखंड के विकास के लिए अहम होगा.