भागीरथी नदी पर मलबे के कारण एक बड़ा जलाशय बन गया है, जिससे हर्षिल, धराली और गंगोत्री को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे पानी में डूब गया है, हालांकि भारतीय सेना और बीआरओ ने एक वैकल्पिक ट्रैक खोला है और सड़क को फिर से खोलने के लिए एसडीआरएफ और सेना पानी के बहाव को नियंत्रित करने काम कर रही है. इस जलाशय में सेना का हेलीपैड भी 10-12 फीट पानी में डूबा हुआ है.