उत्तराखंड में भारी तबाही की खबर है। लगातार बारिश के बाद धराली गांव में जानलेवा सैलाब आया. डीएम ने चार लोगों की मौत की पुष्टि की है, 40-50 लोग लापता बताए जा रहे हैं. यह घटना हर्षिल घाटी में खीरगंगा नदी के दोनों किनारों पर बसे धराली गांव में हुई. 10 मिनट की घनघोर बारिश के बाद बादल फटने से खीरगंगा नदी में फ्लैश फ्लड आया. पानी का सैलाब कई हजार फीट की ऊंचाई से मलबे के साथ आया.