उत्तराखंड में हुई तबाही की सॅटीलाइट तस्वीरें सामने आई हैं, जिनसे नुकसान का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. खीर नाला में 13 एकड़ में भयानक तबाही हुई है, जहाँ मलबा 43 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया. धराली और सुखी टाक में दोहरे बादल फटने की घटना हुई है. कई होम स्टे मलबे में बह गए और दब गए.