scorecardresearch
 
Advertisement

Aaj Tak Dharma Sansad: बद्रीनाथ क्यों है मोक्ष धाम? पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया

Aaj Tak Dharma Sansad: बद्रीनाथ क्यों है मोक्ष धाम? पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने बताया

आजतक धर्म संसद कार्यक्रम में बद्रीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवनचंद्र उनियाल ने शिरकत की. उन्होंने बद्रीनाथ धाम के महत्व को समझाते हुए कहा कि 'जो जाय बद्री वो न आये उदरी', यानी वहां दर्शन करने वाले को मोक्ष मिलता है और वह जीवन-मृत्यु के चक्र से मुक्त हो जाता है. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बद्रीनाथ धाम किसी बौद्ध मठ को तोड़कर नहीं बना है, यह सतयुग का धाम है. देखिए.

Advertisement
Advertisement