
उत्तरकाशी के धराली में मंगलवार दोपहर बादल फटने की वजह से भारी तबाही हुई है. खीर गंगा नदी में अचानक आई विनाशकारी बाढ़ ने पूरे गांव को जलमग्न कर दिया. इस आपदा में अब तक चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोगों के लापता होने की आशंका है. इस जलप्रलय में सड़कें, मकान, दुकान सब कुछ पानी में बह गए, यहां तक कि कई वाहनों को भी नदी का पानी अपने साथ बहा ले गया.
अचानक आया जलसैलाब
बाढ़ के पानी और मलबे से कई घरों, होटलों और दुकानों को नुकसान पहुंचा है. हादसे के वक्त का एक ऐसा भयावह वीडियो सामने आया है, जिसमें पहाड़ों से नीचे उतरे पानी के तेज बहाव में एक ऊंची इमारत दो हिस्सों में टूट गई और पानी में बह गई. इन इमारतों के नीचे लोगों को जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते भी देखा जा सकता है. लेकिन पानी के बवंडर के आगे किसी की एक न चली और जो भी रास्ते में आया बहता चला गया.

ये भी पढ़ें: 12 हजार फीट की ऊंचाई से आया मलबा, 43KM थी रफ्तार.... 30 सेकेंड में ऐसे डूब गया धराली
दरअसल पहाड़ों पर भारी बारिश के चलते अचानक नदी में उफान आ गया और पानी के साथ मलबा बहुत तेज बहाव के साथ नीचे गिरने लगा. कुछ ही मिनटों में पूरे इलाके को इस तेज बहाव ने अपनी चपेट में ले लिया. इस विनाशकारी सैलाब के कारण, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी कई जगहों पर टूट गया है, जिससे यात्रा बाधित हो गई है. लोगों को संभलने का मौका भी नहीं मिला और सब कुछ पलों में ही तबाह हो गया.
राहत और बचाव कार्य जारी
इस आपदा के कई दिल दहला देने वाला वीडियो भी सामने आए हैं, जिसमें लोगों को अपनी जान बचाने के लिए जमीन पर रेंगते हुए देखा जा सकता है. लोग मलबे से किसी तरह निकलकर नदी के बहाव से दूर जाने की कोशिश कर रहे हैं और उनके पैरों कीचड़ में धंस रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक धराली बाजार और आसपास के कई होटल, होमस्टे और दुकानें पूरी तरह से मलबे में दब गए हैं. इस समय चारधाम यात्रा चल रही है, इसलिए आशंका है कि कई तीर्थयात्री और पर्यटक भी इस आपदा का शिकार हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: 'घर दब गए, सिर्फ छतें बाहर थीं... हम सीटियां बजा रहे थे ताकि लोग भाग सकें...', धराली की कहानी चश्मदीद की जुबानी
आपदा की सूचना मिलते ही सेना, एनडीआरएफ, और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य के लिए तुरंत मौके पर पहुंचीं. सेना ने 20 से ज्यादा ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया. हालांकि, लगातार बारिश और मलबे के कारण राहत कार्यों में बाधा आ रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हालात का जायजा लिया है और केंद्र सरकार ने भी हर संभव मदद का भरोसा दिया है. हेलिकॉप्टर भी बचाव कार्य के लिए तैयार हैं, लेकिन खराब मौसम के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे हैं.
यहां देखें VIDEO: