पंजाब-हरियाणा के किसानों के आंदोलन पर उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दावा किया कि इसके पीछे राजनीतिक लोग हैं. पूर्व सीएम बदायूं में थे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों और महिलाओं के लिए कई सेल्फ-हेल्प समूहों का उद्घटन किया. इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में किसान आंदोलन पर भी प्रतिक्रिया दी.
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, "किसानों का आंदोलन किसानों का नहीं बल्कि राजनीतिक है. किसान आंदोलन में जेसीबी, ट्रैक्टर और हथियार लेकर पहुंच रहे हैं क्योंकि इस आंदोलन के पीछे राजनीतिक लोग हैं."
हल्द्वानी हिंसा को त्रिवेंद्र रावत ने बताया सुनियोजित
उत्तराखंड के हलद्वानी जिले में हुई हिंसा पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने सुनियोजित हिंसा बताया. उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है. बीजेपी नेता और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि लोगों ने छतों पर पत्थर जमा किए थे, पुलिस स्टेशन पर हमला किया गया और पेट्रोल बम फेंके गए. उन्होंने कहा कि हमला एक सुनियोजित साजिश थी.
'दंगाइयों से की जाएगी नुकसान की भरपाई'
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह भी कहा कि हिंसा के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को हुए नुकसान की भरपाई भी दंगाइयों से की जाएगी. हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी. इस हिंसा में पुलिस कर्मियों और पत्रकारों समेत 100 से ज्यादा लोग कथित रूप से घायल हुए थे.
'अखिलेश यादव को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं'
बीजेपी नेता ने समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव के आगामी चुनाव से पहले सरकार द्वारा दबाव बनाने के दावों पर कहा कि उन्हें अपने ही विधायकों पर भरोसा नहीं है, इसलिए वह इस तरह के बया दे रहे हैं.