देहरादून (Dehradun) के पॉश इलाके में घर में घुसकर बदमाशों ने पूरे परिवार को बंधक बना लिया. इसके बाद लूटपाट की और चाचा भतीजे को किडनैप कर ले जाने लगे. इसी बीच बदमाशों ने पीड़ित युवक के मोबाइल में एक वॉलपेपर देख लिया. उस तस्वीर को देख बदमाश अचानक घबराकर रुके और दोनों को जंगल में उतारकर भाग गए. इस मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू की.
जानकारी के अनुसार, यह घटना देहरादून में बसंत विहार के पॉश इलाके में स्थित पर्ल हाइट अपार्टमेंट की है. यहां रहने वाले विकास त्यागी का इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट का बिजनेस है, जो वे दुबई में रहकर करते हैं. विकास का परिवार देहरादून में रहता है. दिनदहाड़े हथियारों से लैस 3 बदमाश 614 नंबर फ्लैट में घुस गए और तकरीबन 2 से 3 घंटे तक परिवार को चाकू और तमंचे के बल पर बंधक बनाकर रखा.
इस दौरान बदमाशों ने बड़े आराम से पूरे घर को खंगाला और 7 लाख की नकदी के साथ 20 तोला सोना लूट लिया. इसी के साथ बदमाश बिजनेसमैन विकास त्यागी के बेटे हार्दिक और भाई को किडनैप कर साथ ले गए.
यह भी पढ़ें: Delhi: लूट लिया पूरा मोहल्ला… 12 करोड़ रुपये की ठगी, फिर घर बेचकर परिवार सहित फरार हुआ आरोपी
विकास त्यागी के छोटे बेटे हार्दिक ने बताया कि बदमाश जब तमंचे के बल पर मुझे और चाचा को किडनैप कर साथ ले जा रहे थे तो वे सभी हमारे फोन चेक कर रहे थे. फोन में बदमाशों को देहरादून एसएसपी अजय सिंह के साथ हार्दिक का फोटो दिख गया. इसके बाद बदमाशों ने मुझे और चाचा को उत्तराखंड का बॉर्डर क्रॉस होने के बाद यूपी सहारनपुर के सुंदरपुर में छोड़ दिया. इसी के साथ धमकी दी कि सात दिनों के अंदर 2 करोड़ की फिरौती नहीं दी तो जान से मार देंगे.
इसके बाद पुलिस को कंट्रोल रूम पर पूरे मामले की सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद एसएसपी, एसपी सिटी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार के सभी सदस्यों से बातचीत की. इस दौरान कुछ पुरानी रंजिश की बात सामने आई. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
घटना को लेकर एसएसपी ने क्या बताया?
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि विकास त्यागी के पूर्व पार्टनर के साथ पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसके अलावा किसी के पास विकास त्यागी के बारे में इतनी अहम जानकारियां नहीं थीं, क्योंकि हाल ही में विकास त्यागी दुबई से लौटकर भारत अपने घर पहुंचे थे.

बदमाशों को विकास के परिवार के हर सदस्य के मूवमेंट की खबर थी. कब विकास का छोटा बेटा स्कूल जाता है? कब आता है? इसके अलावा बदमाशों ने हरियाणा निवासी राजीव के नाम का जिक्र भी किया था. इसीलिए विकास त्यागी और उनके परिजनों के साथ ही पुलिस के शक की सुई भी वहीं घूम रही है.
वारदात के बाद पीड़ित ने देर रात तहरीर दी. बिजनेसमैन विकास त्यागी की शिकायत पर बसंत विहार थाने में पुलिस ने राजीव अग्रवाल नाम के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. वहीं बदमाशों की तलाश में कई पुलिस टीमें रवाना की गईं हैं.
पॉश इलाके में हुई वारदात से लोगों में आक्रोश, सिक्योरिटी पर उठाए सवाल
करोड़ों रुपये की कीमत चुकाकर शहर के पॉश इलाके में फ्लैट लेने के बावजूद अपनी और परिवार की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. उनका कहना है कि ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी सोसाइटी में चोरी हो चुकी है. उसके बावजूद बिल्डर फ्लैट में रहने वाले परिवारों की सुरक्षा में लापरवाही बरत रहा है.
फ्लैट में रहने वाले परिवार ने कई दफा शिकायत की है, बावजूद इसके बिल्डर मनमानी कर रहा है. फ्लैट में रहने वाले सैकड़ों परिवारों की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पुलिस ने मामले में केस दर्ज करने के बाद बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.