उत्तराखंड के कई शहरों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. यहां के देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी में अगले 2 से 3 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं येलो अलर्ट को 10 जुलाई तक जारी रखा गया है.
बता दें कि मौसम विभाग समय-समय पर ऐसे अलर्ट्स जारी करता है और विभाग ये अलर्ट रंगों के नाम पर करता है. येलो अलर्ट किसी भी खराब मौसम में आगामी दिक्कतों को लेकर सचेत करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.
येलो अलर्ट में लोगों को आगे के लिए सचेत किया जाता है और बताया जाता है कि कोई भी दिक्कत आ सकती है. वहीं रेड अलर्ट का मतलब है खतरनाक स्थिति. जब मौसम के ज्यादा खराब होने की संभावना रहती है तो रेड अलर्ट जारी किया जाता है. इसमें भारी नुकसान होने की संभावना के बारे में बताया जाता है.
पर्वतीय राज्य उत्तराखंड प्राकृतिक आपदाओं की दृष्टि से भी बेहद संवेदनशील है. बरसात के दिनों में भूस्खलन, भारी बरसात से सड़कों के बह जाने जैसी घटनाएं आम होती हैं. ऐसे में, जबकि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, लोगों को आपदा का भय सताने लगा है.
इससे पहले मंगलवार को उत्तराखंड के कोटद्वार में भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो गई. दरअसल, मंगलवार को सुबह कोटद्वार में जोरदार बारिश हुई. इस कारण काशीरामपुर पट्टी में आर्मी पुल के पास पनियाली गधेरे में जलभराव हो गया. लोग अपना घरेलु सामान निकालने की कोशिश करने लगे, तभी बिजली का तार टूटकर गिर गया और पानी में करंट उतर गया. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई.