जल्द ही उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खोला जाएगा. यह कोस्टगार्ड का पांचवां भर्ती सेंटर होगा. 28 जून को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत और कोस्ट गार्ड के महानिदेशक राजेंद्र सिंह इस भर्ती सेंटर का शिलान्यास करेंगे. रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से मुख्यमंत्री आवास में डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने मुलाकात कर इस संबंध में उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र खोलने के लिए भारत सरकार का अनुमति पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा.
यह भर्ती सेंटर कुंआवाला देहरादून में बनाया जाएगा. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर खुलने से उत्तराखंड के युवाओं को कोस्टगार्ड में रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे. उत्तराखंड आपदा की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है. कोस्टगार्ड एसडीआरएफ को आपदा से राहत-बचाव के तरीकों को भी बताएगा. इसके अलावा युवाओं को भी कोस्टगार्ड द्वारा आपदा से राहत-बचाव कार्य का प्रशिक्षण दिया जाएगा.
DG Coast Guard Rajendra Singh and Uttarakhand Chief Minister Trivendra Singh Rawat announce the setting up of a new recruitment centre for the maritime force in Dehradun which will cover Himachal Pradesh and Haryana along with Uttarakhand. pic.twitter.com/toE36EgFpQ
— ANI (@ANI) June 23, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड को पांचवें सैन्य धाम के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया है. डीजी कोस्टगार्ड राजेंद्र सिंह ने कहा कि देहरादून में कोस्टगार्ड भर्ती सेंटर के लिए भारत सरकार से स्वीकृति मिल चुकी है. इसके लिए 17 करोड़ रुपये भूमि के लिए और 25 करोड़ रुपये भवन निर्माण के लिए आवंटित किए गए हैं. इस भर्ती केंद्र के निर्माण का पूरा खर्च भारत सरकार वहन करेगी.
नोएडा, मुंबई, चेन्नई और कोलकत्ता के बाद यह उत्तराखंड में देश का 5वां कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र होगा. यह कोस्टगार्ड भर्ती केंद्र उत्तराखंड के युवाओं को समर्पित होगा. इस भर्ती केंद्र का लाभ उत्तराखंड के साथ ही उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा के युवाओं को भी मिलेगा. उन्होंने कहा कि लगभग डेढ़ साल में यह भर्ती केंद्र बनकर तैयार हो जाएगा.