scorecardresearch
 

VIDEO: नैनीताल में भारी बारिश, तेज बहाव में बही बस, नदी में फंसे कई ट्रक

नैनीताल में बारिश के चलते जिले के अलग-अलग हिस्सों में जनजीवन अस्त व्यस्त है. पानी के तेज बहाव में एक बस के बहने से 25 से 30 यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई. हालांकि, उन्हें रेस्क्यू कर बचा लिया गया है. उधर, रामनगर के आसपास की नदियों में खनन में लगे कई ट्रक बीच नदी में फंस गए.

Advertisement
X
नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि.
नैनीताल में बारिश और ओलावृष्टि.

उत्तराखंड के नैनीताल में लगातार बारिश के चलते जिले के अलग-अलग हिस्सों में जनजीवन अस्त व्यस्त है. रामनगर से पहाड़ों की ओर जाने वाले मार्गों पर बरसाती नालों में तेज बहाव की वजह से कई मार्ग बंद हो गए हैं. एक बस के बहने से 25 से 30 यात्रियों की जान जोखिम में पड़ गई. गनीमत रही कि वहां मौजूद लोगों और प्रशासन के कर्मचारियों ने रेस्क्यू कर सभी बचा लिया.

कई ट्रक नदी में फंस गए

उधर, रामनगर के आसपास की नदियों में खनन में लगे कई ट्रक बीच नदी में फंस गए. इनके ड्राइवर्स ने नदी में ही ट्रक छोड़कर जान बचाकर भागे. बारिश का सिलसिला जारी है और इन मार्गो से निकलने वाले यात्री जान जोखिम में डालकर सफर कर रहे हैं.

जमकर ओले भी गिरे

बता दें कि नैनीताल में देर रात से लगातार बारिश हो रही है. कई स्थानों पर बिजली गरजने के साथ ही जमकर ओले भी गिरे हैं. ओले गिरने से गाड़ियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है. इसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. 

मसूरी में होटल का एक हिस्सा गिरा

उधर, मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास वाल्मीकि मंदिर के सामने स्थित सवाय होटल का एक हिस्सा गिर गया और मलबे में कई गाड़ियां दब गईं. हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मलबा गिरने के बाद गाड़ियों को दबता देख चारों तरफ हड़कंप मच गया. इसके बाद मसूरी प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची. 

Advertisement

तेज बारिश से मिल सकती है राहत

मौसम विभाग के अनुसार, कल यानी 1 अप्रैल 2023 को मसूरी में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश और बिजली कड़कने की संभावना जताई गई है. कल मसूरी में न्यूनतन तापमान 3 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है. देहरादून में भी मौसम का यही हाल रहने वाला है.

(रिपोर्ट- राहुल सिंह दरम्वाल)

Advertisement
Advertisement