scorecardresearch
 

उत्तराखंड: पौड़ी में पुलिस का एक्शन, तेंदुए की खाल के साथ 4 गिरफ्तार

पौड़ी प्रशासन ने तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है और 4 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से तेंदुए की खाल भी बरामद की गई है. बताया जाता है कि आरोपी खाल बेचने के लिए होटल में एकत्रित हुए थे.

Advertisement
X
पौरी में जानवों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार. (Photo: Representational )
पौरी में जानवों की तस्करी करने वाले गिरफ्तार. (Photo: Representational )

उत्तराखंड  में 4 वन्यजीव तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक पौड़ी के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वन्यजीव तस्कर श्रीनगर के एक होटल में रुके हुए हैं. जिसके बाद वहां छापा मारा गया. चारों की पहचान सफरी लाल, सुरजन लाल, रोशन लाल और बसंतु लाल के रूप में हुई है.

गिरफ्तार लोगों में सफरी लाल और बसंतु लाल चाचा-भतीजा हैं. चारों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के चपड़ गांव के सफरी लाल ने बताया कि उसने और बसंतु लाल ने कुछ महीने पहले अपने गांव के पास के जंगल में एक तेंदुए का शिकार किया था.

यह भी पढ़ें: कोडिन सिरप तस्करी केस में एक्शन: सरगना शुभम जायसवाल के ऊपर शिकंजा, करीब 28 करोड़ की प्रॉपर्टी जप्त

खाल बेचने के लिए सभी होटल में हुए थे एकत्रित

उसने बताया कि टिहरी जिले के रोशन लाल और सुरजन लाल, जो उनके जान-पहचान वाले हैं. दोनों कई लाख रुपये में तेंदुए की खाल खरीदना चाहते थे. सफरी लाल ने बताया कि चारों कीमत पर बातचीत करने के लिए श्रीनगर के होटल के कमरे में इकट्ठा हुए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: वर्दीवाला तस्कर: ₹20 करोड़ की MD ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, जब्त माल को बेचने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब उत्तराखंड में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बीते महीने भी एक तस्कर को वन्यजीव के खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement