उत्तराखंड में 4 वन्यजीव तस्करों को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया गया है. एक एजेंसी के मुताबिक पौड़ी के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वन्यजीव तस्कर श्रीनगर के एक होटल में रुके हुए हैं. जिसके बाद वहां छापा मारा गया. चारों की पहचान सफरी लाल, सुरजन लाल, रोशन लाल और बसंतु लाल के रूप में हुई है.
गिरफ्तार लोगों में सफरी लाल और बसंतु लाल चाचा-भतीजा हैं. चारों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूछताछ के दौरान रुद्रप्रयाग जिले के चपड़ गांव के सफरी लाल ने बताया कि उसने और बसंतु लाल ने कुछ महीने पहले अपने गांव के पास के जंगल में एक तेंदुए का शिकार किया था.
यह भी पढ़ें: कोडिन सिरप तस्करी केस में एक्शन: सरगना शुभम जायसवाल के ऊपर शिकंजा, करीब 28 करोड़ की प्रॉपर्टी जप्त
खाल बेचने के लिए सभी होटल में हुए थे एकत्रित
उसने बताया कि टिहरी जिले के रोशन लाल और सुरजन लाल, जो उनके जान-पहचान वाले हैं. दोनों कई लाख रुपये में तेंदुए की खाल खरीदना चाहते थे. सफरी लाल ने बताया कि चारों कीमत पर बातचीत करने के लिए श्रीनगर के होटल के कमरे में इकट्ठा हुए थे.
यह भी पढ़ें: वर्दीवाला तस्कर: ₹20 करोड़ की MD ड्रग्स तस्करी का पर्दाफाश, जब्त माल को बेचने वाला पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है, जब उत्तराखंड में तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. इससे पहले बीते महीने भी एक तस्कर को वन्यजीव के खाल के साथ गिरफ्तार किया गया था.