scorecardresearch
 

धार्मिक यात्रा पर ऋषिकेश आई मध्य प्रदेश की महिला और बेटी गंगा स्नान के दौरान लापता, तेज बहाव के बीच SDRF का सर्च ऑपरेशन जारी

उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा में स्नान के बाद मध्य प्रदेश की एक महिला और उसकी 18 वर्षीय बेटी लापता हो गई हैं. दोनों धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरैना जिले से परिवार संग ऋषिकेश आई थीं. SDRF की टीम तेज बहाव के बीच मां-बेटी की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान मां-बेटी लापता. (Representational image)
ऋषिकेश में गंगा स्नान के दौरान मां-बेटी लापता. (Representational image)

उत्तराखंड के ऋषिकेश में मध्य प्रदेश से धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने आई एक महिला और उसकी बेटी गंगा नदी में स्नान करने के बाद लापता हो गई हैं. SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स) की टीम लगातार दोनों की तलाश में जुटी है, लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ा होने और तेज बहाव के चलते सर्च ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है.

एजेंसी के अनुसार, लापता महिला की पहचान मनु उपाध्याय और उनकी 18 वर्षीय बेटी गौरी उपाध्याय के रूप में हुई है. दोनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से परिवार के सदस्यों के साथ ऋषिकेश पहुंची थीं. वे ब्रह्मपुरी स्थित राम तपस्थली आश्रम में ठहरी थीं, जो ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है.

बुधवार को मां-बेटी गंगा में स्नान करने गई थीं, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है. परिजनों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया.

यह भी पढ़ें: नागपुर: वाटर पार्क में डूबने से 8 साल के मासूम की मौत, घटना के समय माता-पिता के साथ था बच्चा

SDRF इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि नदी का बहाव बहुत तेज है और गंगा उफान पर है, जिससे तलाशी अभियान मुश्किल हो गया है. इसके बावजूद टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी है.

Advertisement

घटना के बाद से आश्रम में रुके अन्य श्रद्धालु और परिजन परेशान हैं. SDRF के साथ स्थानीय पुलिस भी लापता महिला और उसकी बेटी को खोजने के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चला रही है.

बता दें कि मानसून के चलते गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं को बार-बार चेतावनी दी जा रही है कि वे नदी के तेज बहाव वाले हिस्सों में न उतरें. फिलहाल SDRF की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं, लेकिन देर शाम तक दोनों के बारे में कोई सुराग नहीं लग सका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement