scorecardresearch
 

Kedarnath Helicopter Emergency Landing: केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद DGCA की कार्रवाई, केस्ट्रल एविएशन की उड़ानों पर रोक

Uttarakhand Helicopter Emergency Landing: उत्तराखंड में केदारनाथ जा रहे यात्रियों को ले जा रहे केस्ट्रल एविएशन के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद DGCA ने कंपनी की सभी उड़ानों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. DGCA का कहना है कि सुरक्षा मानकों में किसी भी तरह की चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Advertisement
X
केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी
केदारनाथ जा रहे हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी

उत्तराखंड के केदारनाथ में यात्रियों को ले जा रहे एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर की हाईवे पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सख्त कार्रवाई करते हुए केस्ट्रल एविएशन प्राइवेट लिमिटेड की सभी उड़ानों पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है. यह रोक तब तक जारी रहेगी जब तक पूरे मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती.

Advertisement

हेलिकॉप्टर हाईवे पर उतारा गया
यह घटना शनिवार को उत्तराखंड के बड़ासु इलाके में हुई थी, जब केदारनाथ जा रहे यात्रियों को ले जा रहा हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते अचानक हाईवे पर उतारा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ, जिसके बाद DGCA ने इस गंभीर सुरक्षा चूक को लेकर कार्रवाई की.

DGCA ने स्पष्ट किया है कि विमानन सुरक्षा को लेकर उसकी 'जीरो टॉलरेंस' की नीति है और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसके तहत केस्ट्रल एविएशन पर यह कार्रवाई की गई है.

इससे पहले मई 2025 में भी DGCA ने एक अन्य निजी ऑपरेटर की उड़ानों को निलंबित किया था, जब उसने सुरक्षा नियमों का उल्लंघन किया था. DGCA लगातार चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर सेवाओं की सुरक्षा और मानकों की निगरानी कर रहा है, क्योंकि इस समय भारी संख्या में श्रद्धालु हवाई सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं.

Advertisement

DGCA की टीम अब इस मामले की जांच करेगी कि किस वजह से हेलिकॉप्टर को इमरजेंसी में उतारना पड़ा और क्या सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं. जांच पूरी होने के बाद ही आगे की उड़ानों को लेकर कोई निर्णय लिया जाएगा.

नियमों की अनदेखी पर तत्काल कार्रवाई
चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर सेवाओं में लगातार सामने आ रही आपात लैंडिंग और घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए DGCA ने बड़ा कदम उठाया है. DGCA ने इन सभी घटनाओं की अलग-अलग सुरक्षा जांच शुरू कर दी है और उत्तराखंड में शटल और चार्टर सेवाएं देने वाले सभी हेलिकॉप्टर ऑपरेटरों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी बढ़ा दी गई है.

DGCA ने एक बयान में कहा कि हाल ही में हुई कई घटनाएं, जैसे कि तकनीकी खराबी, ऑपरेशनल गलती और मौसम की चुनौतियों के कारण हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, यह दर्शाती हैं कि चारधाम यात्रा के दौरान हेलिकॉप्टर संचालन की सुरक्षा निगरानी को और मजबूत करने की आवश्यकता है.

रियल टाइम निगरानी
DGCA ने उत्तराखंड सिविल एविएशन डेवलपमेंट अथॉरिटी (UCADA) द्वारा उपलब्ध कराए गए लाइव कैमरा फीड्स के ज़रिए केदारनाथ में हेलिकॉप्टर संचालन की निगरानी तेज कर दी है. SOP (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर) का पालन न करने वालों पर रीयल टाइम में कार्रवाई की जा रही है. सोमवार को ही दो ऑपरेटरों को SOP का उल्लंघन करने पर दो घंटे के लिए उड़ान संचालन से निलंबित कर दिया गया.

Advertisement

हेलिकॉप्टर उड़ानों पर प्रतिबंध की समीक्षा जारी
DGCA ने सभी ऑपरेटरों को निर्देश दिए हैं कि वे केवल OGE (Out of Ground Effect) परिस्थितियों में ही उड़ान भरें. इसके साथ ही एहतियात के तौर पर चारधाम यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सेवाओं को सीमित करने की संभावना पर भी विचार किया जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement