scorecardresearch
 

धंसती धरती, टूटते मकान और बदहाल जोशीमठ... सिंहधार वार्ड से सामने आईं डरा देने वाली तस्वीरें

जोशीमठ के सिंहधार वार्ड से भू-धंसाव के चलते मकानों और जमीन की स्थिति की डरा देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. 1 महीने पहले यहां तस्वीर कुछ और थी, लेकिन अब यहां दरारों और भू-धंसाव के नए मामले तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. मकानों की स्थिति खराब होती जा रही है. कई मकान पूरी तरह से तिरछे हो चुके हैं. जो कि कभी भी गिर सकते हैं.

Advertisement
X
सिंहधार वार्ड में भू-धंसाव के कारण टूटने लगे मकान
सिंहधार वार्ड में भू-धंसाव के कारण टूटने लगे मकान

उत्तराखंड में जोशीमठ के सिंहधार वार्ड में भू-धंसाव के कारण मकान टूटने लगे हैं. घरों में दरारों और भू-धंसाव का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. सिंहधार वार्ड में मंदिर टूटने के साथ ही मकानों की स्थिति हर दिन खराब होती जा रही है. एक घर का आंगन 2 से 3 फीट नीचे धंस चुका है. वहीं मकान की छत टूट रही है. इतना ही नहीं कई मकानों के अंदर मलबा इकट्ठा हो गया है.

बढ़ते देखे जा रहे हैं भू-धंसाव के मामले

सिंहधार वार्ड में 1 महीने पहले तस्वीर कुछ और थी. लेकिन अब यहां दरारों और भू-धंसाव के नए मामले तेजी से बढ़ते देखे जा रहे हैं. मकानों की स्थिति खराब होती जा रही है. कई मकान पूरी तरह से तिरछे हो चुके हैं. जो कि कभी भी गिर सकते हैं.

joshimath news update

कभी भी गिर सकता है ये बाथरूम

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं किस तरह ये बाथरूम झुक गया है, जो कि कभी भी गिर सकता है. इसके पास ही लोहे की रेलिंग भी टूट गई है. इतना ही नहीं इसके आसपास की जमीन भी धंस गई है.

joshimath latest news

कभी भी गिर सकता है ये मकान

तस्वीर में दिख रहे इस मकान की छत और दीवार भी गिर गई है. मकान का कुछ ही हिस्सा बचा है, जो कभी भी गिर सकता है. इसके आसपास के मकान भी टूट कर गिरने की कगार पर हैं.

Advertisement

joshimath latest news

इस तस्वीर में दिख रहे सभी घर सिंहधार वार्ड में ही आते हैं. जो कि भू-धंसाव की वजह से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

joshimath latest news

सांसद तीरथ सिंह रावत का संसद में दिया गया बयान

जोशीमठ के अस्तित्व पर आए संकट का मुद्दा सोमवार (13 फरवरी) को संसद में भी उठा था. उत्तराखंड के गढ़वाल से (बीजेपी) के सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा था कि ड्रेनेज सिस्टम के कारण, पानी रिसने के कारण भू-धंसाव हुआ. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से इतना माहौल बनाया गया जैसे जोशीमठ खत्म हो जाएगा, उसका अस्तित्व मिट जाएगा.

joshimath latest news

गढ़वाल के बीजेपी सांसद ने इसे सत्य से परे बताया और कहा कि जोशीमठ में कुछ होटल, घर में दरारें आई थीं. उन्होंने दावा किया कि जोशीमठ में जनजीवन सामान्य है. वहां अब भी पहले की तरह बाजार लग रहे हैं. तीरथ सिंह रावत ने पीएम मोदी और केंद्र सरकार का धन्यवाद करते हुए कहा कि केंद्रीय कमेटी भी वहां गई थी और सिफारिशें सौंपी हैं जिनको लेकर कार्य किया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement