scorecardresearch
 

Snowfall in Kedarnath: भारी बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा आज स्थगित, उत्तराखंड के मौसम पर जानें IMD अलर्ट

IMD Weather Update: उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है तो वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी देखने को मिल रही है. भारी बर्फबारी के बीच केदारनाथ यात्रा को एक दिन के लिए रोक दिया गया है. आइए जानते हैं उत्तराखंड के मौसम पर ताजा अपडेट्स.

Advertisement
X
Kedarnath Weather Update (Pic Credit: PTI)
Kedarnath Weather Update (Pic Credit: PTI)

देश के मैदानी इलाकों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. बेमौसम बर्फबारी से केदारनाथ यात्रा भी प्रभावित हो रही है. पहले मौसम के मिजाज को देखते हुए केदारनाथ यात्रा के लिए ऑफलाइन और ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 05 मई तक रोक दिया गया था. अब केदारनाथ में भारी बर्फबारी को देखते हुए आज यानी 3 मई को एक दिन के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है. 

आज (बुधवार) कोई भी यात्री केदारनाथ नहीं जा सकेगा. मंगलवार को जो यात्री केदारनाथ गए हैं, वे भी दर्शन कर वापस लौट आएंगे. केदारनाथ की स्थितियों का जायजा लेने के लिए खुद राज्य के डीजीपी अशोक कुमार केदारनाथ पहुंचे थे, जहां उन्होंने पुलिस को किसी भी यात्री को गौरीकुंड और सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने देने के निर्देश दिए हैं. 

डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि मौसम सामान्य होने पर यात्रा सुचारु कर दी जाएगी. डीजीपी के निर्देश के बाद मंगलवार को केदारनाथ जा रहे यात्रियों को सोनप्रयाग में रोक दिया गया. जिला प्रशासन की ओर से यात्रियों से मौसम खुलने तक सुरक्षित स्थानों पर होटल लॉज में विश्राम करने की अपील की गई है. 

उत्तराखंड के अन्य इलाकों के मौसम का हाल


देहरादून: मौसम विभाग की मानें तो देहरादून में आज बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, देहरादून में अगले कुछ दिनों के लिए बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो कल यानी 04 मई को देहरादून में अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. 

Advertisement

जोशीमठ: मौसम विभाग की मानें तो जोशीमठ में आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसके अलावा, जोशीमठ में जोरदार बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग की मानें तो आनेवाले कुछ दिनों तक जोशीमठ में भी बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 

ऋषिकेश: मौसम विभाग की मानें तो आज न्यूनतम तापमान 18 और अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, ऋषिकेश में एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते ऋषिकेश में मौसम खुशनुमा रहेगा. पूरे हफ्ते ऋषिकेश में बारिश की गतिविधियां जारी रह सकती हैं. 

 

Advertisement
Advertisement