scorecardresearch
 

मौसम बना आफत! कहीं भूस्खलन तो कहीं गाड़ी पर गिरा पत्थर, बारिश के बीच बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी

उत्तराखंड के चमोली में बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. शनिवार यानी 09 सिंतबर से यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई है. इसके चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है.

Advertisement
X
Uttarakhand weather ( Symbolic image)
Uttarakhand weather ( Symbolic image)

देशभर में पिछले कुछ हफ्तों से मॉनसून की रफ्तार पर ब्रेक लगने के बाद अधिकतर राज्यों के तापमान में इजाफा देखा गया है. इसके चलते उमस में भी बढ़ोतरी हो गई थी. हालांकि, एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलता दिख रहा है. मैदानी और पहाड़ी दोनों इलाकों में शनिवार यानी 09 सितंबर की शाम से ही बारिश दर्ज की गई है. उत्तराखंड में फिर से बारिश मुसीबत लेकर आती दिख रही है.

भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

उत्तराखंड के चमोली में बारिश को लेकर मौसम विभाग की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. शनिवार यानी 09 सिंतबर से यहां लगातार बारिश का दौर जारी है. कई जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं दर्ज की गई है. बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद कर दिया गया है. इसके चलते हजारों की संख्या में चारधाम यात्री रास्ते में फंसे हुए हैं.

टंगड़ी इलाके में गाड़ी पर गिरा पत्थर

बारिश के बीच भी बद्रीनाथ धाम में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बता दें कि बद्रीनाथ धाम पहुंचने वाले तीर्थ यात्रा की संख्या 8000 से अधिक हो चुकी है. कमेडा, नंदप्रयाग व छिनका के पास पत्थरों का मलबा गिरने से बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद किया गया है. फिलहाल, क्रेन की मदद से रास्ते पर पड़े पत्थरों को हटाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा टंगड़ी इलाके के पास एक गाड़ी के ऊपर पत्थर गिर गया है. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

Advertisement

बारिश के बीच बर्फबारी का भी दौर शुरू

बारिश के बीच बद्रीनाथ धाम की चोटियों पर अब बर्फबारी भी देखने को मिल रही है. इस सीजन की यह पहली बर्फबारी है. बद्रीनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं हो रही है.

 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement