scorecardresearch
 

ताबड़तोड़ चलीं गोलियां... मर्डर से गुस्साई भीड़ सड़कों पर बैठी, पुलिस से हुई नोकझोंक

देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के डोभाल चौक पर हुए हत्या के बाद लोगों में आक्रोश है. कार्रवाई की मांग को लेकर लोग सड़कों पर बैठ गए हैं. आजतक से बातचीत में लोगों ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक प्रशासन और सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है.

Advertisement
X
हत्या से लोगों में आक्रोश.
हत्या से लोगों में आक्रोश.

राजधानी देहरादून में हत्या के बाद गुस्साई भीड़ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सड़कों पर बैठ गई. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी मांगों को लेकर सरकार और कानून व्यवस्था पर हमला बोला. लोगों का कहना है कि हत्यारों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए.

आजतक से बातचीत में लोगों ने राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि अभी तक प्रशासन और सरकार का कोई भी प्रतिनिधि उनसे बात करने नहीं आया है. उन्होंने कहा कि पुलिस को सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- देहरादून: डोभाल चौक पर 3 युवकों को मारी गोली, एक की मौत, कार की डील को लेकर हुआ विवाद

हत्या से लोगों में आक्रोश.
हत्या से लोगों में आक्रोश.

दरअसल, रायपुर के रहने वाले रवि बडोला और देवेंद्र शर्मा उर्फ भारद्वाज के बीच कार को लेकर विवाद हुआ था. रवि बडोला अपनी कार के चार लाख रुपये मांग रहा था, लेकिन भारद्वाज ने उसकी कार साढ़े तीन लाख रुपये बेची थी. इस बात से नाराज रवि बडोला अपने दो साथियों सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी के साथ रविवार की रात भारद्वाज के घर पहुंचा. 

Advertisement

फायरिंग में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल 

इसके बाद दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया और भारद्वाज ने गोली चला दी. इसमें रवि बडोला, सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी घायल हो गए और रवि बडोला की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि देवेंद्र भारद्वाज और उसके साथी पैरोल पर है. उनके कई अपराधिक रिकॉर्ड भी हैं. घायल सुभाष क्षेत्री और मनोज नेगी को कैलाश अस्पताल में इलाज चल रहा है.

मामले में SP ने कही थी ये बात

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह विवाद कार खरीदने के रुपयों के लेकर हुआ था. आरोपियों ने रवि बडोला से गाड़ी खरीदी थी और डील के हिसाब से उसे कम रुपये मिले थे. विवाद के बाद फायरिंग में मनीष नेगी और क्षेत्री घायल हो गए और रवि बडोला नाम के युवक की मौत हो गई. मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement