उत्तराखंड के लालकुआं में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एबीवीपी के छात्र नेता बोतल में पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़ गए और आत्मदाह करने की कोशिश की. सूचना मिलते ही आनन-फानन में विद्यालय प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर छात्रों से बात की. छात्र नेता का कहना है कि मांगे न माने जाने पर फिर से उग्र आंदोलन की जाएगी.
दरअसल, लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की मांगों को पूरा करने के लिए और अपनी बात को कॉलेज प्रशासन तक पहुंचाने के लिए महाविद्यालय में कुछ एबीवीपी के छात्र नेता छत पर चढ़ गए. इसके बाद हाथ में पेट्रोल वाली बोतल लेकर आत्मदाह करने की धमकी देने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी छात्रों को नीचे उतारा गया.
ये भी पढ़ें- ‘सॉरी पापा इस बार भी मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाएगा,’ कोटा में एक और छात्र ने किया सुसाइड
'छात्र नेता ने उग्र आंदोलन करने की दी चेतावनी'
इस दौरान छात्र नेताओं का कहना था कि बिना सिलेबस पूरा किए हुए परीक्षाएं कराई जा रही हैं, जो कि सरासर गलत है. पहले सिलेबस पूरा होना चाहिए. इसके बाद परीक्षाएं होनी चाहिए. पुलिस प्रशासन और कॉलेज प्रशासन के मान मनोबल के बाद छात्र नेता बात माने और उन्होंने जल्द उनकी मांगे न माने जाने पर फिर से उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
'उत्तराखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी'
बता दें कि Uttarakhand Board 10th Result 2024 Declared: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने 30 अप्रैल, 2024 को उत्तराखंड बोर्ड 10वी का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आज सुबह 11:30 बजे परिषद के रामनगर स्थित कार्यलय में घोषित किया गया. इस साल का पास प्रतिशत 89.14% रहा है. कक्षा 10वीं क्लास में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक लाकर टॉप किया है.