उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. एक निजी स्कूल में पढ़ने वाले 9वीं कक्षा के छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से गोली चला दी. गोली शिक्षक के दाएं कंधे के नीचे लगी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, छात्र और शिक्षक के बीच झगड़े की शुरुआत तब हुई जब शिक्षक ने छात्र को थप्पड़ मार दिया था. इसके बाद छात्र गुस्से में अपने लंच बॉक्स में तमंचा छिपाकर स्कूल लाया और कक्षा में ही शिक्षक पर गोली चला दी.
इस सनसनीखेज घटना के बाद पूरे जिले में शिक्षकों में रोष है. उत्तराखंड के सीबीएसई बोर्ड से जुड़े अध्यापक इस घटना के विरोध में धरने और हड़ताल पर बैठ गए हैं.काशीपुर सहित कई जगहों पर आज स्कूल बंद रखे गए हैं. पुलिस ने छात्र को हिरासत में ले लिया है और तमंचा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शिक्षक की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: बेगूसराय में हादसा: झंडा खोलने के दौरान लोहे का पाइप बिजली की तार पर गिरा, एक छात्र की मौत, दो झुलसे
काशीपुर में कुंडेश्वरी रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल में बुधवार को शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली सुबह 9.45 बजे भौतिक विज्ञान की क्लास लेने पहुंचे. मध्यांतर के बाद वह क्लास रूम से बाहर निकलने लगे, तभी पीछे से एक छात्र ने टिफिन बॉक्स से तमंचा निकाला और उनपर फायर झोंक दिया.
छात्र भागने का प्रयास करने लगा लेकिन शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया. घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में पहुंचाया. एएसपी अभय सिंह ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर नाबालिग आरोपी पर केस दर्ज कर लिया है. उसे पुलिस संरक्षण में ले लिया है.
यूएस नगर जिले में आज बंद रहेंगे निजी स्कूल
शिक्षक को गोली मारने के विरोध में गुरुवार को जिले के सभी सीबीएसई और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालय बंद रहेंगे. ऊधमसिंह नगर इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन की बैठक में यह निर्णय लिया है. घटना के विरोध में शिक्षक काला दिवस मनाएंगे. बुधवार को कुंडेश्वरी रोड स्थित एक निजी स्कूल में एसोसिएशन की बैठक हुई. जिसमें शिक्षक को छात्र द्वारा गोली मारने की घटना की निंदा की गई.
एसोसिएशन के जिला संयोजक राहुल पैगिया ने बताया कि घटना के विरोध में गुरुवार को जिले के सीबीएसई और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल बंद रहेंगे. यह निर्णय बैठक में लिया गया है. इसके अलावा काशीपुर रामलीला मैदान से एसडीएम कार्यालय तक मौन मार्च निकाला जाएगा. जहां शिक्षकों की सुरक्षा समेत अन्य मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन दिया जाएगा. यहां एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नायब सिंह धालीवाल ने भी घटना की निंदा की है. जिला महामंत्री मनोज खेड़ा, जिला संयोजक राहुल पैगिया आदि रहे.
गाजीपुर से सामने आया था इसी तरह का मामला
आपको बता दें कि इसी तरह का मामला सोमवार को यूपी के गाजीपुर से भी सामने आया था. यहां एक निजी स्कूल में छात्रों के बीच हुआ विवाद खौफ़नाक रूप ले बैठा. आपसी कहासुनी के दौरान कक्षा 9 के छात्र ने 10वीं के छात्र आदित्य वर्मा पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. वारदात में आदित्य की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बीच-बचाव करने आए तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए.
ये भी पढ़ें: गाजीपुर: पानी की बोतल में छिपाकर लाया था चाकू, बाथरूम के पास किए ताबड़तोड़ वार, 10वीं के छात्र की मौत-तीन घायल
जानकारी के मुताबिक, आरोपी छात्र चाकू को पानी की मेटल बोतल में छिपाकर स्कूल लाया था. जैसे ही उसे मौका मिला, उसने बाथरूम के पास आदित्य पर वार कर दिया. बताया जा रहा है कि आदित्य विवाद को सुलझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन आरोपी ने उसे बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.
(इनपुट- रमेश चंद्रा)