scorecardresearch
 
Advertisement

Varanasi में मस्जिद को 'गेरूआ' रंगा गया, Mosque से जुड़े लोग खफा

Varanasi में मस्जिद को 'गेरूआ' रंगा गया, Mosque से जुड़े लोग खफा

13 दिसंबर को पीएम मोदी वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने वाले हैं. इससे पहले वाराणसी को सजाया जा रहा है. सजाने के क्रम में विश्वनाथ कॉरिडोर के आसपास की सभी इमारतों को गेरुआ रंग से रंगा जा रहा. वहां की बुलानाला के मस्जिद को भी गेरूआ रंग से रंग दिया गया है, जिस पर मस्जिद से जुड़े लोग खफा हैं. बताया जा रहा है कि पीएम मोदी 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे. ऐसे में रास्ते में पढ़ने वाली इमारतों को हल्के गेरुआ रंग में रंगा जा रहा था. इसी के चलते एक मस्जिद का रंग भी गेरुआ कर दिया गया. जिसे लेकर मुस्लिम समुदाय में नाराजगी जताई थी. मुस्लिम समुदाय ने वाराणसी विकास प्राधिकरण पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. देखें वीडियो.

Prime Minister Narendra Modi is scheduled to inaugurate the Kashi Vishwanath Corridor on December 13.Preparations are in full swing here. Meanwhile, the road leading to vishwanath temple is being painted with ochre colour and due to this a mosque was also painted gerua.

Advertisement
Advertisement