उत्तर प्रदेश में आयोजित PET यानी प्रारंभिक पात्रता परीक्षा भी सॉल्वर गैंग से नहीं बच पाई है. यूपी STF ने आजमगढ़, जौनपुर, उन्नाव और प्रयागराज जिले से कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे थे.इस पूरे मामले में सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि छात्रों के भविष्य का सौदा महज 40 हजार में किया जा रहा था, परीक्षा देते समय एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने छापा डालकर सॉल्वर गैंग के सदस्यों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया.