सरकारी नौकरी में ट्रांसफर पोस्टिंग नौकरी का ही हिस्सा होता है. इस दौरान कई ऐसी तस्वीरें सामने आती है जब किसी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी को विदाई देते वक्त क्षेत्र की जनता भावुक हो उठती है. Varanasi में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जब एक सब इंस्पेक्टर के विदाई के दौरान अन्य दूसरे पुलिस वाले उनसे लिपटकर रोने लगे. पुलिस विभाग के कर्मचारियों का इस तरह का आपसी प्रेम लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. थाने से Transfer हुए चौकी incharge की विदाई के दौरान थाने पर ही तैनात एक Constable चौकी incharge से लिपट गया और फूट-फूटकर रोने लगा. देखें