नोएडा में बिल्डरों की मनमानी और धोखाधड़ी थमने का नाम नहीं ले रही है. सेक्टर-98 में नया मामला सामने आया है. एक बहुमंजिला इमारत जो 2018 में तैयार होनी थी उसको बिल्डर बीच में ही छोड़के चला गया. अब प्रॉपर्टी में फ्लैट लेने वाले लोग प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मदद मांग रहे हैं. नोएडा से देखिए आजतक रिपोर्टर सुशांत मेहरा की ये ग्राउंड रिपोर्ट.