सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नोएडा में सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) को गिराने की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है. लेकिन अब इन टावरों को तोड़ने में एक अड़चन पैदा हो गई है. दरअसल ट्विन टावर के बेसमेंट में बार-बार पानी भर रहा है. हालांकि, बेसमेंट में मोटर लगाकर कई बार पानी निकाला जा चुका है लेकिन उसके बाद भी पानी सूख नहीं रहा है. बड़ी समस्या ये भी है कि कंपनी के कर्मचारियों को पानी का सोर्स ही नहीं पता. मतलब पानी आ कहां से रहा है इसका पता अभी तक नहीं लगाया जा सका है. हालांकि कंपनी का दावा है कि वह जल्द ही इस समस्या का हल निकाल लेंगे. देखें ये रिपोर्ट.