सुपरटेक बिल्डर के नोएडा स्थित ट्विन टावर को गिराने का काम आखिरकर शुरू हो गया. मंगलवार को 200 मजदूरों और इंजीनियरों की टीम ट्विन टावर पहुंची और हथौड़ा चलाना शुरू कर दिया. 32 मंजिला इमारत तोड़ने का काम मुंबई की एडिफिस एजेंसी को दिया गया है. कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की कंपनी डेमोलिशन एजेंसी को इस काम के लिए अपना सहयोगी बनाया है. तोड़फोड़ शुरू करने से 2 दिन पहले ही कंपनी ने ट्विन टावर में अपनी मशीनें भेज दी थीं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.