scorecardresearch
 
Advertisement

Amroha killing Case में Shabnam को फांसी देने क्या हैं तैयार‍ियां, Pawan Jallad से जान‍िए

Amroha killing Case में Shabnam को फांसी देने क्या हैं तैयार‍ियां, Pawan Jallad से जान‍िए

उत्तर प्रदेश के अमरोहा के चर्च‍ित हत्याकांड में दोषी शबनम को सजा-ए-मौत देने का रास्ता लगभग साफ हो चुका है. शबनम ने अपने प्रेमी सलीम की खातिर अपने परिवार के 7 लोगों की निर्मम हत्या कर दी थी. राष्ट्रपति और राज्यपाल ने शबनम की दया याचिका खारिज कर दी है और कभी भी फांसी का फरमान जारी हो सकता है. इस बीच आजतक ने बात की पवन जल्लाद से. पवन जल्लाद न‍िर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों आरोप‍ियों को एक साथ फांसी देकर रिकॉर्ड बना चुके हैं. अब वे देश में क‍िसी मह‍िला को फांसी देकर एक और र‍िकॉर्ड बना सकते हैं. इस पर पवन ने इस फांसी को लेकर की जा रही तैयार‍ियों पर भी बात की. ज्यादा जानकारी के ल‍िए देख‍िए ये वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement