scorecardresearch
 
Advertisement

Noida Twin Tower Test Blast: महज चंद सेकेंड्स में ध्वस्त हो जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर, लोगों को 22 मई का इंतजार

Noida Twin Tower Test Blast: महज चंद सेकेंड्स में ध्वस्त हो जाएंगे नोएडा के ट्विन टावर, लोगों को 22 मई का इंतजार

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 93A के सुपरटेक ट्विन टावर का ट्रायल ब्लास्ट रविवार को किया गया. टेस्ट ब्लास्ट में किसी को भी नुकसान न हो इसके लिए आसपास की इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया गया है. जो लोग अपने घरों में उन्हें दरवाजे, खिड़की बंद रखने के लिए कहा गया है. इसके अलावा लोगों को बालकनी में खड़े होने की भी मनाही है. केवल 3 सेकेंड में ट्विन टावर को धवस्त करने का काम 22 मई को पूरा किया जाएगा. इसके लिए 5 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया जाएगा. नोएडा सेक्टर 93A और आस-पास के रहने वाले रहवासियों ने इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ लंबी लड़ाई बताई. करीब 10 साल तक इसके खिलाफ लड़ाई लड़ने के बाद ट्विन टावर को 22 मई को पूरी तरह जमीनदोज किया जाएगा. देखें सुशांत मेहरा की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement