scorecardresearch
 
Advertisement

Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी ने घर में बनवा रखा था तहखाना! देखें VIDEO

Shrikant Tyagi News: श्रीकांत त्यागी ने घर में बनवा रखा था तहखाना! देखें VIDEO

गालीबाज नेता श्रीकांत त्यागी से जुड़े नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं. अब पता चला है कि श्रीकांत ने अपने घर में तहखाना बनवा रखा था, जिसका रास्ता नीचे दरवाजे से होकर बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है. यह तहखाना श्रीकांत के फ्लैट के नीचे बना हुआ है. श्रीकांत त्यागी के फ्लैट के अंदर से 15 सीढ़ी नीचे उतरकर बेसमेंट में यह रास्ता बनाया हुआ है. इसके साथ ही इसमें एक गेट भी लगा है, जिसका रास्ता बेसमेंट बेसमेंट में बनी पार्किंग के लिए जाता है. इस रास्ते को पूरी तरीके से दीवार लगाकर बंद कर दिया है. क्या है इस तहखाने की सच्चाई, देखें ये वीडियो.

A new revelation has been made about abusive leader Shrikant Tyagi. Now it is revealed that he had built a big room in the basement of his flat. The way for this basement is through a gate and goes to the parking. It is alleged that he fled by this basement. Watch this video to know more.

Advertisement
Advertisement