उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद एक मंदिर में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मथुरा के नंद बाबा मंदिर में धोखे से नमाज पढ़ने का आरोप लगा है. आरोप है कि 29 अक्टूबर को मथुरा के नंद बाबा मंदिर में चार लोग आए. इनमें से दो लोगों ने मंदिर के सेवायतों को गुमराह कर मंदिर परिसर में ही नमाज पढ़ी. इस मामले में चार लोगों पर केस भी दर्ज कर लिया गया है. चारों के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है. विवाद बढ़ने के बाद मंदिर परिसर को शुद्ध करने के लिए हवन-पूजा कराई जा रही है.
The Uttar Pradesh Police have filed a First Information Report (FIR) against four persons after two of them allegedly offered namaz at a temple in Uttar Pradesh’s Mathura. The incident took place at Nand Baba Mandir in Nandgaon area on October 29. After the Namaz incident, Puja- havan was performed in the temple premises for purification.