कोरोना महामारी की मार से यूपी की राजधानी लखनऊ भी अछूती नहीं है. लेकिन संकट के इस दौर में लखनऊ में भी कुछ लोग मददगार बनकर आगे आए हैं. कोरोना के चलते सबसे ज्यादा दिक्कत मरीजों के इलाज और ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर हो रही हैं और ऐसे समय में लखनऊ के मुकेश बहादुर सिंह लोगों की मदद के लिए अस्पतालों और घरों तक ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा रहे हैं, वो भी बिना कोई पैसे लिए. कोरोना महामारी की दूसरी लहर शुरू होने के बाद से मुकेश बहादुर सिंह सैकड़ों लोगों तक सिलेंडर पहुंचा चुके हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.