scorecardresearch
 
Advertisement

'सुधर जाओ वर्ना सुधार देंगे' की धमकी देने वाले मंत्री अजय मिश्रा का दागी रहा है इतिहास! देखें

'सुधर जाओ वर्ना सुधार देंगे' की धमकी देने वाले मंत्री अजय मिश्रा का दागी रहा है इतिहास! देखें

लखीमपुर मामले में स्थानीय स्तर पर 6 सदस्यों की एसआईटी जांच कर रही है. जबकि 48 घंटे में न्यायिक जांच कमेटी भी अपना काम शुरू करेगी तो क्या अब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के आरोपी बेटे से वैसे ही पूछताछ और जांच हो पाएगी, जैसे एक सामान्य आरोपी की होती है? वजह कई हैं. एक वजह ये भी कि आरोपी के पिता मंत्री हैं. आरोपी और आरोपी के पिता दोनों का अपने क्षेत्र में एक दबदबा रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा तो कभी लखीमपुर के तिकुनिया थाने के हिस्ट्रीशीटर भी थे. हांलाकि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अजय मिश्रा की हिस्ट्रीशीट को खारिज कर दिया गया. देखें

Ajay Mishra, a member of the Bharatiya Janata Party (BJP), is the current Minister of State in the Ministry of Home Affairs, appointed in the July 2021 Cabinet rejig. Watch video on the tainted history of Ajay Mishra.

Advertisement
Advertisement