scorecardresearch
 
Advertisement

Firozabad अस्पताल में बच्ची की मौत, बहन ने DM से पूछा- क्यों नहीं मिला सही इलाज?

Firozabad अस्पताल में बच्ची की मौत, बहन ने DM से पूछा- क्यों नहीं मिला सही इलाज?

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के सरकारी अस्पताल में सोमवार को एक युवती अपनी 11 साल की बहन को खोने से पहले अस्पताल के बाहर पुलिसवालों के सामने अपनी बहन को बचाने के लिए गुहार लगा रही थी. लेकिन थोड़ी ही देर में जब बहन ने दम तोड़ दिया तो उसी वक्त अस्पताल में दौरा करने आए डीएम और कमिश्नर के सामने युवती अड़ जाती है. इस दावे के साथ सवाल पूछती है क‍ि उसकी छोटी बहन को सही इलाज क्यों नहीं मिला. आक्रोश‍ित युवती को कमिश्नर की कार के सामने से हटाने के लिए महिला पुलिस आ जाती है. आक्रोश‍ित युवती चिल्लाकर पूछती है कि क्या डीएम साहब आप हैं? इस युवती से बात करने के लिए फिर अधिकारी ले जाते हैं. लेकिन अपनी बहन को खोने वाली लड़की के आरोपों पर जवाब मिलता है दुख सहने की क्षमता सबकी एक जैसी नहीं होती.

Advertisement
Advertisement