scorecardresearch
 
Advertisement

Firozabad में Dengue के खतरे से बचने अंधव‍िश्वास का सहारा, क‍िए जा रहे हवन-पूजन

Firozabad में Dengue के खतरे से बचने अंधव‍िश्वास का सहारा, क‍िए जा रहे हवन-पूजन

यूपी के फिरोजाबाद में डेंगू का कहर है. जिला स्वास्थ्य महकमे की मानें तो अब तक 52 लोगों की मौत हो गई है और 413 के करीब मरीज मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं. डेंगू बुखार के कहर से लोग इस कदर डर गए हैं कि दवाइयों के अलावा वे हवन-पूजन भी कर रहे हैं. यहां के सुदामा नगर इलाके के लोगों ने बताया कि इस इलाके में 7 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, डेढ़ सौ के आसपास लोग बीमार हैं. कुछ लोग इलाके के अस्पताल में भी भर्ती हैं, तो कुछ घर पर रहकर इलाज करा रहे हैं. इस इलाके में सड़क के किनारे बने एक पथवारी के मंदिर में इलाके के लोग इकट्ठे हो गए और हवन पूजन करने लगे. सुदामा नगर निवासियों का कहना है कि यह उनका अंधविश्वास नहीं उनका विश्वास है. इलाके के अधिकतर लोग यह भी कहते रहे हैं कि जब कोरोना का प्रकोप फैल रहा था तो उन्होंने अपने इस देवी यानी पथवारी माता का पूजन किया था और कोरोना वायरस का प्रकोप इलाके तक नहीं आया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Dengue in Firozabad has consumed 52 lives so far, and around 413 are admitted to the Medical college. As Uttar Pradesh is reeling under mysterious fever and dengue, people in Firozabad are performing havan and puja. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement