उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिहिरभोज की प्रतिमा के अनावरण पर विवाद शुरू हो गया है. विवाद इतना बढ़ गया कि राजपूतों ने आंदोलन की चेतावनी दे दी है. राजपूतों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की 9वीं सदी के शासक मिहिरभोज की प्रतिमा का उद्घाटन करने की योजना पर आंदोलन की चेतावनी दी है. राजपूत निकायों ने इसे तुष्टीकरण की राजनीति करार दिया, यह दावा करते हुए कि मिहिरभोज क्षत्रिय राजपूत समुदाय से थे और वह गुर्जर नहीं थे. आखिर क्यों करणी सेना आंदोलन की चेतावनी दे रही है, जानने के लिए देखिए आजतक संवाददाता अभिषेक आनंद की ये रिपोर्ट.