पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने विवादित बोल की झड़ी लगा दी है. अजीज कुरैशी समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के प्रति अपना प्रेम दिखा रहे थे, मगर प्रेम दिखाने के चक्कर में उन्होंने यूपी सरकार के बारे में ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर दिया जो भाषा के संस्कारों की बखिया उधेड़ते हैं. अब अजीज के बयान पर हंगामा बरपा है. अपने चहेते आजम खान के परिवार से मिलने अजीज कुरैशी रामपुर पहुंचे. परिवार वालों से मुलाकात की और फिर सरकार को कोसते-कोसते शब्दों की ऐसा श्रृंखला बना दी कि सुनने वाले भी हैरत में पड़ गए कि क्या वाकई ये राज्यपाल के पद पर रह चुके किसी शख्स की जुबां है. देखिए ये रिपोर्ट.
Former Uttar Pradesh Governor Aziz Qureshi has been booked for sedition by Uttar Pradesh Police on Sunday for his alleged derogatory remarks against Chief Minister Yogi Adityanath and his government. Aziz Qureshi had gone to Azam Khan's house to meet Rampur MLA, where he allegedly compared CM Yogi and the BJP government to "devil and blood-sucking monsters". Watch this report.