उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार को आज 6 महीने पूरे हो गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार शाम को सरकार के 6 महीने पूरे होने पर प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और काम-काज का लेखा-जोखा पेश करेंगे. इससे पहले सोमवार को योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव सरकार के कामकाज पर श्वेत पत्र पेश किया था.
उत्तर प्रदेश के मथुरा में रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि यूपी सरकार के 6 महीने पूरे होने पर हमें बांकेबिहारी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. UP में सरकार उसी तरीके से काम कर रही है जैसे केंद्र में मोदी की सरकार काम कर रही है. आज कोई तुष्टीकरण की बात नहीं कर सकता है.
साकार करेंगे अंत्योदय का सपना
उन्होंने कहा कि हमेशा से वृंदावन के विकास की आवाज़ उठती रही है. यहां के विकास से लिये ब्रजतीर्थ विकास परिषद का गठन किया गया है. जिससे इस पूरे इलाके का विकास होगा. इस क्षेत्र ने देश को एक नई राजनीति की दिशा दी. वो दिशा थी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने, उन्होंने जिस अंत्योदय की बात की थी आज उनका ये सपना साकार हो रहा है.
2022 तक सबको देंगे घर
योगी ने कहा कि यहां से निकली आवाज़ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश मे फैल रही है. 2022 तक सबका आवास हो, जो केंद्र ने योजना शुरू की है उसको यूपी भी कार्यान्वित कर रही है. UP में 10 हज़ार से अधिक लोगों के यहां शौचालय बनाया गया है आगे भी ऐसा ही स्वच्छता का अभियान चलता रहेगा.
#UPCM श्री #YogiAdityanath ने वृंदावन, मथुरा में भगवान श्री बांके बिहारी जी के दर्शन किए। pic.twitter.com/DwADPdBk8w
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) September 19, 2017
UP में 6 महीने के अंदर 16 लाख लोगों को विद्युत का कनेक्शन दिया गया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी इसी गरीब की बात करते थे. किसान का कर्ज जब माफ होता है तो उसके परिवार में एक मुस्कान आती है असल मे ये मुस्कान पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मुस्कान है क्योंकि वो यही चाहते थे.
दीनदयाल उपाध्याय जी का गांव हम सब लोगों के लिए एक राजनीतिक तीर्थ की तरह है. किसानों का सूखे से जो नुकसान हुआ है उसके लिए सर्वे करके मुआवजा देने की प्रकिया पूरी करने के लिए हमने शासन से कहा है. योगी ने कहा कि किसानों के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग को बढ़ावा देने के लिए हम काम कर रहे हैं. मीठे पानी की व्यवस्था इस इलाके में करने के लिए सरकार कटिबद्ध है.
सीएम बोले कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के नाम पर उनके गांव में बालिका डिग्री कॉलेज बनाया जाएगा. ब्रज के लिये तीर्थ विकास के माध्यम से यहां के नौजवानों के पलायन को रोकेंगे. योगी आदित्यनाथ ने यहां से 5 करोड़ रुपये की कई पर्यटन की योजनाओं का शुभारंभ किया.
योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार पर श्वेत पत्र रखते हुए कहा कि पिछली सरकार के बहुत से कारनामे हैं. सीएम ने कहा कि जनता को पिछली सरकार के काम जानने का हक है. श्वेत पत्र का लाया जाना जनता के प्रति जवाबदेही का उदाहरण है. पिछली सरकार के दौरान सार्वजनिक संस्थाओं पर कर्ज बढ़ा है. प्रदेश के अंदर जो पीएसयू हैं वो लगातार बढ़ते गए.
सीएम ने कहा कि कि उत्तर प्रदेश के पीएसयू बंद हो चुके हैं. प्रदेश के सार्वजनिक उपक्रमों पर 91000 करोड़ का घाटा है. इससे साफ जाहिर है कि पिछली सरकार जन विरोधी, भ्रष्टाचार युक्त और गैर जिम्मेदार थी. प्रदेश की विकास योजनाओं को रोका गया.
अखिलेश ने किया था पलटवार
योगी के श्वेतपत्र पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने पलटवार किया. अपने ट्वीट में अखिलेश यादव ने लिखा, 'उत्तर प्रदेश की मौजूदा सरकार ने किसानों से कर्जमाफी का वादा किया था. लेकिन वो वादा अब सरकार भूल चुकी है. सूबे के किसान ठगा महसूस कर रहे हैं. कर्जमाफी के नाम पर एक किसान को 0.01 रुपये मदद दी गई है.' इसके लिए अखिलेश ने बाकायदा उस किसान का पूरा डिटेल अपने ट्विटर अकाउंट पर डाल दिया है.