scorecardresearch
 

Yogi Adityanath Governemnt: योगी सरकार का एक महीना पूरा, 4 हफ्ते में लिए ये 40 बड़े फैसले

Yogi Adityanath Government: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार 2.0 को आज एक महीना पूरा हो गया है. इन दिनों में योगी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनकी चर्चा राज्य सहित पूरे देश में हुई.

Advertisement
X
सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)
सीएम योगी आदित्यनाथ (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त
  • एंटी रोमियो स्क्वॉड फिर शुरू की गई

Yogi Adityanath Governemnt: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को राज्य का की कमान संभाले आज एक महीना पूरा हो गया है. इस एक महीने में सीएम योगी ने अपने कई कामों से विरोधियों को चुप कर दिया है. पिछले तीस दिनों में योगी सरकार ने कई ऐसे फैसले लिए, जो एक सीएम और नेता के तौर पर उनकी अलग पहचान बनाते हैं.

योगी सरकार के 40 फैसले

1. योगी सरकार 2.0 की पहली कैबिनेट में बड़ा फैसला लिया गया. मुफ्त राशन योजना को तीन महीने बढ़ाया, 15 करोड़ लोगों को राशन आगे भी मिलता रहेगा.

2. योगी सरकार सभी तहसीलों में फायर टेंडर की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए तेजी से कार्य कर रही है. ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 15 मिनट और शहरी क्षेत्र में अधिकतम 7 मिनट का रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

3. दो साल के अंदर 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश के लक्ष्य के साथ ग्लोबल इन्वेस्टर समिट फिर होगी. 100 दिन में तीसरी  ग्राउंड ब्रेंकिंग सेरेमनी. औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के लिए बड़ी छलांग लगाने की तैयारी में यूपी सरकार.

4. भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में डीएम सोनभद्र और एसएसपी गाजियाबाद सस्पेंड.

Advertisement

5. सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस बल के लिए 86 राजपत्रित और 5295 अराजपत्रित नए पदों को शासन की मंजूरी मिली.

6. पिछले 20 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा की अवैध संपत्ति ध्वस्त या जब्त की गई हैं. जिसमें 25 माफिया डीजीपी ऑफिस और 8 शासन की तरफ से चिन्हित किए गए थे.

7. मुख्यमंत्री ने नवरात्रि पर्व के पहले दिन से महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. एंटी रोमियो स्क्वॉड वापस शुरु किया गया.

8. मुख्यमंत्री आवास पर जनता दर्शन की वापस शुरुआत की. हर दिन सरकार के एक मंत्री की मौजूदगी में जन समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए.

9. मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर में दौरा कर विभिन्न योजनाओं से जुड़ी समीक्षा बैठके की.

10. योगी सरकार ने श्रावस्ती जनपद से स्कूल चलो अभियान की शुरुआत की, कम साक्षरता वाले जिलों पर विशेष फोकस किया.

11. लापरवाही और भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को आगे बढ़ाते हुए डीएम औरैया सुनील वर्मा को सस्पेंड किया गया

12. पेपर लीक होने के आरोप में बलिया के DIOS को सस्पेंड और अरेस्ट किया गया. 

13. पिछले 20 दिनों में 100 से ज्यादा अपराधियों और माफियाओं के खिलाफ बुलडोजर चला.

14. मुख्यमंत्री योगी ने सभी मंत्रियों को अपने-अपने विभागों की 100 दिन की कार्ययोजना तैयार कर काम करने के निर्देश दिए.

Advertisement

15. योगी सरकार ने युवाओं को हाथों में 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन देने की कार्रवाई शुरु की.

16. योगी सरकार ने दो अप्रैल को प्रदेश में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की.

17. अब यूपी में होमगार्ड के 20 प्रतिशत पदों पर होगी महिलाओं की भर्ती, 100 दिन में शुरु होगी प्रक्रिया.

18. एक महीने में अगले 3 महीने, 6 महीने और 5 साल का खाका तैयार कराया. 

19. भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कई आईएएस अधिकारियों के तबादले तो कई अधिकारियों को वेटिंग लिस्ट में डाला.

20. अपने क्षेत्र में नागरिकों की समस्या के तुरंत निस्तारण के लिए रात में अपनी तैनाती स्थल पर एसडीएम, सीओ और तहसीलदार को सीएम ने दिए निर्देश.

21. यूपी में महिला होमगार्ड्स को एंटी टेरेरिस्ट मॉड्यूल का प्रशिक्षण देने के दिए निर्देश.

22. सरकारी कर्मचारियों के लंच का समय निर्धारित किया, दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक लंच टाइम तय किया.

23. पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित 63 हिंदू बंगाली परिवारों के पुर्नावास के लिए भूमि के पट्टे का स्वीकृति पत्र दिया गया.

24. अगले 6 महीने में 2.51 लाख आवास बनाने का लक्ष्य लेकर तेजी से कार्य करने के निर्देश.

25. भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में असिस्टेंट कमिश्नर (प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बस्ती आशुतोष मिश्रा को सस्पेंड किया.

Advertisement

26. बिना मानचित्र स्वीकृति के इमारत निर्मित किए जाने के मामले में अवर अभियंता, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण शिव ओम को सस्पेंड किया.

27. यूपी पुलिस आधुनिकिकरण एवं सुदृढ़ीकरण आयोग का कार्यकाल 30 जून 2022 तक बढ़ाए जाने की स्वीकृति प्रदान की.

28. भ्रष्टाचार, लापरवाही और जनता से जुड़ी समस्याओं में अनदेखी करने के मामले में असिस्टेंट कमिश्नर( प्रभारी) वाणिज्य कर सचल दल, इकाई बाराबंकी को सस्पेंड किया.

29. सीतापुर में आमजन की सुविधा के लिए नई पुलिस चौकी गनेशपुर स्थापित करने का फैसला किया.

30. गुंडों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश देते हुए राज्य में कानून व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाने लगी.

31. योगी सरकार आयुषमान भारत योजना से महिला और पुरुष होमगार्ड जवानों का स्वास्थ्य बीमा कराएगी.

32.सीएम योगी ने भ्रष्टाचार के आरोप में झांसी प्रखंड बेतवा नहर झांसी (संप्रित निलंबित) अधिशासी अभियंता को सेवा से हटाने का आदेश दिया. अधिकारी से 77 लाख 41 हजार की वसूली भी की जाएगी.

33. उप निबंधक कार्यालय (मैथा) कानपुर देहात के लिए पद सृजन की स्वीकृति दी.

34. अयोध्या में नियमित रामलीला का आयोजन किया जाएगा. हस्तिनापुर, मेरठ और गोरखपुर में प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय की स्थापना करने के निर्देश. वाराणसी में संत रविदास संग्रहालय व सांस्कृतिक केंद्र की स्थापना करने के निर्देश.

Advertisement

35. सभी कैबिनेट मंत्री अब फील्ड में जाएंगे. कैबिनेट मंत्रियों की अध्यक्षता में 18 मंडलों के लिए कार्यक्रम तैयार किया जा रहा है. यह टीमें हर मंडल में 72 घंटे का प्रवास करेंगी.

36. यूपी में पुरोहित कल्याण बोर्ड का गठन करने को लेकर सीएम योगी ने मंजूरी दी.

37. प्रदेश में आने वाले पांच सालों में मेडिकल प्रोफेशनल सीटें दोगुनी होंगी. जिसमें पांच सालों में एमबीबीएस की 7000, पीजी की 3000, नर्सिंग की 14,500 और पैरामेडिकल की 3,600 सीटों को बढ़ाया जाएगा. 

38. यूपी की 100 ग्राम पंचायतों में खिलाड़ियों को मिलेगी ओपन जिम की सौगात.

39. यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं.

40. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 20,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अगले छह माह में पूर्ण कराने के निर्देश. सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और स्वास्थ्य सखियों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाया जाएगा.

 

Advertisement
Advertisement