scorecardresearch
 

परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द करने पर बोले योगी- महापुरुषों का दिन छोटा नहीं बड़ा होना चाहिए

योगी सरकार द्वारा देर रात लिए गए इस फैसले से स्कूलों और दफ्तरों में अफरा-तफरी दिखी.  आनन फानन में सभी स्कूलों और दफ्तरों को खोला गया. आपको बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ ने पत्र लिखकर सभी विभागों और स्कूलों को अवगत करा दिया है. बता दें कि हर साल 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द कर दी है. कई लोगों ने योगी सरकार के इस फैसले का विरोध किया. वहीं इसपर विरोध का जवाब खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया है. डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस की छुट्टी रद्द करने के फैसले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महापुरुषों का दिन छोटा नहीं बड़ा होना चाहिए.

योगी सरकार द्वारा देर रात लिए गए इस फैसले से स्कूलों और दफ्तरों में अफरा-तफरी दिखी.  आनन फानन में सभी स्कूलों और दफ्तरों को खोला गया. आपको बता दें कि योगी सरकार के इस फैसले के संबंध में जिलाधिकारी लखनऊ ने पत्र लिखकर सभी विभागों और स्कूलों को अवगत करा दिया है. बता दें कि हर साल 6 दिसंबर को डॉ. भीमराव अंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस मनाया जाता है.

Advertisement

छुट्टी रद्द करने पर योगी आदित्यनाथ बोले कि छुट्टी के चलते बच्चे महापुरुषों के योगदान को भूल जाते है. स्कूलों और सरकारी ऑफि‍स में आज के दिन महापुरुषों के योगदान पर चर्चा होनी चाहिये. योगी ने यह भी कहा कि महापुरुषों के नाम पर छुट्टियों की राजनीति नहीं होनी चाहिए.

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी ने सत्ता में आने के बाद महापुरुषों की याद में होने वाली 15 सरकारी छुट्टि‍यों को रद्द कर दिया था.

Advertisement
Advertisement