scorecardresearch
 

मुफ्त नैपकिन की मांग को लेकर महिलाओं ने किया लखनऊ में प्रदर्शन

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही रंजना वर्मा ने 13 से 50 वर्ष तक की करीब चार करोड़ महिलाओं को मुफ्त नैपकिन दिलाए जाने व योजना में यूनिट प्रमुख पद पर महिला ही नियुक्त किए जाने की मांग उठाई. उनका कहना है कि नैपकिन न उपलब्ध हो पाने से कई महिलाओं व लड़कियों को गंभीर बीमारी भी हो जाती है.

Advertisement
X


उत्तर प्रदेश की राजधानी में नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन दिए जाने की मांग को लेकर युवतियों ने रविवार को गांधी प्रतिमा को सामने धरना दिया.

उनका कहना है कि वह बीते एक वर्ष से इस मांग को लेकर आंदोलन कर रही हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. ये युवतियां नव्या चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले एकजुट हुईं.

प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही रंजना वर्मा ने 13 से 50 वर्ष तक की करीब चार करोड़ महिलाओं को मुफ्त नैपकिन दिलाए जाने व योजना में यूनिट प्रमुख पद पर महिला ही नियुक्त किए जाने की मांग उठाई. उनका कहना है कि नैपकिन न उपलब्ध हो पाने से कई महिलाओं व लड़कियों को गंभीर बीमारी भी हो जाती है.

वहीं पूजा सिंह ने सेनेटरी नैपकिन हेल्थ कार्ड के माध्यम से महिलाकर्मी द्वारा ही उपलब्ध कराए जाने की मांग की. उनका कहना है कि मुख्यमंत्री से आश्वासन मिलने के बाद भी कोई पहल नहीं की जा रही है.

Advertisement

आंदोलन में अंजलि गुप्ता, उर्मिला देवी, मंजू रावत, सपना देवी व सीमा अवस्थी की अधिक सक्रियता देखी गई.

इनपुट- IANS

Advertisement
Advertisement