उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक पति अपनी पत्नी को भाई के साथ मिलकर मार डाला. उस महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह मां नहीं बन पाई थी.
यह वारदात जिले के भोपा थाना इलाके के गांव तंदेदा की है. जहां विनोद कुमार अपने परिवार के साथ रहता है. उसकी शादी बीस साल पहले सरोज के साथ हुई थी. लेकिन उसकी पत्नी सरोज गर्भधारण नहीं कर पाती थी. जिसकी वजह से उनके यहां शादी के वर्षों बाद भी कोई संतान नहीं थी.
विनोद ने इस बात से परेशाम होकर सरोज को रास्ते हटाने की योजना बना ली. बीती रात उसने अपने भाई के साथ मिलकर अपनी 40 वर्षीय पत्नी सरोज को मौत की नींद सुला दिया. वारदात के बाद सूचना मिलने पर सरोज के परिजन मौके पर पहुंच गए.
इसके बाद मृतका सरोज के भाई नरेन्द्र ने पुलिस में मामला दर्ज करा दिया. उसने पुलिस को बताया कि बच्चे को जन्म देने में असक्षम रहने के कारण उसकी बहन की हत्या की गई है. जिसके लिए उसका पति विनोद और ससुरालीजन जिम्मेदार है.
पुलिस ने आरोपी पति विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. सरोज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस अभी भी इस मामले की जांच कर रही है.
इनपुट- भाषा