scorecardresearch
 

यूपीः मामूली हिंसा के बीच पंचायत चुनाव का पहला चरण संपन्न

उत्तर प्रदेश में शनिवार को ग्राम प्रधानी चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच 74 जिलों के 221 ब्लॉक में प्रधानी का चुनाव कराया गया. इस दौरान कई जिलों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं.

Advertisement
X
ग्राम प्रधानी चुनाव के दौरान मतदान करने आए वोटर
ग्राम प्रधानी चुनाव के दौरान मतदान करने आए वोटर

उत्तर प्रदेश में शनिवार को ग्राम प्रधानी चुनाव का पहला चरण संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच 74 जिलों के 221 ब्लॉक में प्रधानी का चुनाव कराया गया. इस दौरान कई जिलों में हिंसा की घटनाएं भी सामने आई हैं.

15646 ग्राम पंचायत, प्रधान पद के लिये 12,62,68 उम्मीदवार  
पहले चरण में लगभग 2.97 करोड़ मतदाता हैं. जबकि 15,646 ग्राम पंचायतों के प्रधान पद के लिये 12,62,68 प्रत्याशी मैदान में हैं. पहले चरण में 21 से 35 वर्ष के मतदाताओ की सख्या 37 प्रतिशत व 36 से 60 साल के मतदाताओ की संख्या 57 प्रतिशत है.
 
चुनाव के दौरान यहां हुई हिंसा
प्रदेश के जनपद गोंडा में पीठासीन अधिकारी की पिटाई की गई. इसी के साथ ही बैलेट बॉक्स लूटने की कोशिश भी की गई. लेकिन पुलिस आ जाने की वजह से बैलेट बॉक्स बच गया.

अमेठी में पंचायत चुनाव में एक बूथ पर मतदाता की उम्र को लेकर मतदान कर्मियों और प्रत्याशी में झड़प हो गई. मौके पर पहुंचे अधिकारियों और पुलिस के जवानों ने वहां झड़प कर रहे लोगों को ना सिर्फ बूथ से दूर खदेड़ दिया बल्कि 200 मीटर के दायरे में खड़ी गाड़ियों के पहियों की भी हवा निकाल दी.

हरदोई के बेनीगंज में चुनावी रंजिश को लेकर युवक पर फायरिंग की गई जिसमें युवक बाल-बाल बच गया. फायरिंग करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उधर, जिले में वोटिंग के दौरान एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख समेत 12 लोग हिरासत में ले लिए गए. ये सभी ग्रामीणों को मुफ्त में साड़ियां बांट रहे थे. पुलिस ने सारा सामान भी जब्त कर लिया.

फर्रुखाबाद में फर्जी मतदान कराने को लेकर दो एजेंट आप में भिड़ गए. पोलिंग बूथ पर दोनों एजेंट्स मके बीच जमकर मारपीट हुई. पुलिस ने आकर मामला संभाला.

कानपुर देहात में एक पोलिंग बूथ पर महिला प्रत्याशी का पति रिवॉल्वर लेकर घुस गया. मौक पर मौजूद पुलिस अफसरों ने प्रत्याशी के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. उसका रिवॉल्वर भी जब्त कर लिया गया.
 
बलिया जिले के रसड़ा क्षेत्र में छिब्बी बूथ पर पुलिस ने फर्जी मतदान करते समय एक आदमी को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए शख्स को लेकर कुछ लोगों ने हंगामा करने की कोशिश भी की.
 
आगरा
जनपद में वोटिंग के दौरान एक पोलिंग बूथ पर दो पक्षों में जमकर पथराव और फायरिंग हुई. जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को हिरासत में ले लिया. उधर, पुलिस ने एक घर में तलाशी के दौरान मोहर लगे 400 बैलेट पेपर बरामद किए. यह बैलेट पेपर एक प्रधान पद प्रत्याशी के रिश्तेदार ने चुराए थे.

मुजफ्फरनगर में सदर ब्लॉक के सधावली गांव में चुनाव के दौरान में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इस हिंसा की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया. पुलिस ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
 
मैनपुरी जिले में चुनाव के दौरान दो पक्षों में जमकर फायरिंग हुई. जिसमें गोली लगने से एक आदमी की मौत हो गई जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
 
एटा जिले में रामपुर क्षेत्र के पहरा गांव में दबंगों ने जबरन मतदान केंद्र में घुसकर मतपत्र लूट लिए. इस दौरान वहां हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. इसी दौरान एक गांव में प्रत्याशियों के बीच फायरिंग हुई. जिसमें 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है. 

मथुरा जिले में एक पोलिंग बूथ पर वोटिंग को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को तितर बितर किया. इस हिंसा में एक प्रधान प्रत्याशी गोली लगने की वजह से गंभीर रूप से घायल हो गया.
 
बाराबंकी जनपद के फतेहपुर में राम मंडई प्राथमिक विद्यालय में स्थित बूथ संख्या 157 पर शिकायत के बाद मतदान रोक दिया गया. यहां पर मतपत्र में 8 की जगह केवल 7 चुनाव चिन्ह होने पर बवाल हुआ. जिसके बाद मतदान रोका गया.

संतकबीरनगर जिले के बेलहर विकास खंड में मठिया बार गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो हुआ. जिसमें तीन लोग घायल हो गए. इसी दौरान करन जोत गांव में एक प्रधान प्रत्याशी नसीकुन्निशा की मौत हो गई. जिसकी वजह से वहां चुनाव रद्द कर दिया गया.

फतेहपुर जिले के मलवां ब्लॉक में मुरादीपुर मतदान केंद्र पर वोटिंग शुरू होने से पहले ही दो गुटों में संघर्ष हो गया. इसके बाद लोगों ने एक घंटे तक हाईवे जाम करके बवाल काटा. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से मामला संभाला.

चंदौली जिले में शहाबगंज ब्लॉक के सुल्तानपुर गांव में बूथ संख्या 120-121 पर नौ बजे तक मतदान शुरू नहीं हो सका था. प्रधान पद के प्रत्याशियों का आरोप है कि उनको बिना दिखाए मतपेटी को खोला गया है. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां जमकर हंगामा किया.
 
अलीगढ़
जिले में दबंगों ने एक मतदान केंद्र पर मतदाताओं को वोट डालने से रोक दिया. वे मतदाताओं पर एक पक्ष के प्रत्याशी को वोट देने का दबाव बना रहे थे.

सहारनपुर जिले में मतदान के दौरान फर्जी वोटिंग को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ. हिंसा की इस वारदात में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.
 
जालौन जनपद में मधागौड़ के सपा प्रत्याशियों के बीच झड़प हो गई. फर्जी मतदान को लेकर हुए बवाल में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को संभाला.

एक नजर प्रधानी चुनाव के आंकड़ों पर
कुल ब्लॉक-              221
कुल ग्राम पंचायतें-        15646
कुल ग्राम पंचायत वार्ड-    196578
कुल मतदान केंद्र-         20935
कुल मतदेय स्थल-        47303
कुल पुरुष मतदाता-       15874123
मुल महिला मतदाता-     13894587
कुल मतदाता-           29768710
ग्राम प्रधानी के कुल उम्मीदवार- 126161
 
 
सुरक्षा व्यवस्था के क्या खास हैं इंतजाम

यूपी पंचायत चुनाव के दौरान कई जिलों में हुई घटनाओं के मद्देनजर प्रधानी के इस चुनाव में मतदान केंद्रों को सामान्य, संवेदनशील, अति संवेदनशील और अति संवेदनशील प्लस श्रेणी में बांटा गया है. अति संवेदनशील प्लस श्रेणी के मतदान केंद्रों पर पूरी मतदान प्रकिया की शुरुआत से अंत तक वीडियोग्राफी कराई गई. चुनाव ड्यूटी पर 36741 प्रशिक्षु पुलिस बल, 93000 होमगॉर्ड, 105289 ग्रामीण चौकीदारों के साथ 139 कंपनी अतिरिक्त पीएसी लगाई गई.
 
12 के बजाय 13 दिसंबर को होगी मतगणना

ग्राम प्रधान चुनाव के पहले चरण की वोटिंग की काउंटिंग 12 दिसबंर की बजाय अब 13 दिसंबर को होगी. यूपी के राज्य निर्वाचन आयुक्त एसके अग्रवाल ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर 12 दिसंबर को तहसील स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालतें आयोजित की जानी हैं. इसी के मद्देनजर उत्तर प्रदेश लीगल सर्विसेज अथॉरिटी के सदस्य सचिव ने काउंटिंग की तारीख बदलने की गुजारिश की थी, जिसे मान लिया गया है. अब प्रदेश में मतगणना 13 दिसंबर को होगी.

Advertisement
Advertisement