scorecardresearch
 

Agra: सांड के गले में फंस गई साइकिल, देखें Video उसके बाद क्या हुआ

आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां पर एक आवारा सांड के गले में साइकिल फंस गई. काफी छटपटाने के बाद जब सांड साइकिल अपनी गर्दन से नहीं निकाल पाया तो वह दीवार से टकराकर नीचे जमीन पर गिर गया.  इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड की गर्दन से साइकिल निकाली. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. 

Advertisement
X
सांड के गले में फंस गई साइकिल
सांड के गले में फंस गई साइकिल

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें सांड के गले में साइकिल फंस गई जिसे वो निकालने की कोशिश में इधर-उधर भागने लगा. इस दौरान चारों तरफ अफरा तफरी मच गई. यह मामला थाना डौकी इलाके के कस्बे का है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि सड़क किनारे सब्जी की दुकानों के पीछे साइकिल खड़ी कर एक ग्रामीण सब्जी खरीद रहा था. उसी दौरान एक सांड वहां आया और वह साइकिल में मुंह डालकर सब्जी खाने का प्रयास करने लगा. इस दौरान उसकी गर्दन साइकिल में फंस गई. 

इस दौरान लोगों ने साइकिल को निकाने की कोशिश की लेकिन बेकाबू सांड के आगे कोई ज्यादा हिम्मत नहीं दिखा पाया. काफी छटपटाने के बाद जब सांड साइकिल अपनी गर्दन से नहीं निकाल पाया तो वो दीवार से टक्करा कर नीचे जमीन पर गिर गया.  इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सांड की गर्दन से साइकिल निकाली. तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली. 

 

इस छटपटाहट की वजह से सांड के कुछ मामूली चोटें भी आई हैं. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियां दे रहे हैं. लोग इसके लिए प्रशासन को कसूरवार ठहरा रहे हैं. लोगों का कहना है कि सांड भूखा था वो सब्जी खाने गया होगा इस दौरान उसकी गर्दन साइकिल में फंस गई. प्रशासन को आवारा पशुओं के खाने का इंतजाम करना चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement