कैराना के समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन का वीडियो वायरल होने के बाद दुकानदारों के बहिष्कार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. कैराना पुलिस ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं, वहीं सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने उनके बयान को दंगा फैलाने वाला बताते हुए विधायक को निशाने पर ले लिया है. नाहिद चौतरफा घिरे, तो आजतक चैनल की लाइव डिबेट से बीच में ही उठकर चले गए.
विवाद बढ़ने के बाद नाहिद ने सफाई दी है. नाहिद ने कहा कि उन गरीब लोगों के पक्ष में आवाज उठाई है, जिनके घर तोड़ दिए गए हैं. जिन गरीबों को भाजपा के समर्थक दुकानदार बाजारों में ठेले नहीं लगाने दे रहे.
उन्होंने बयान को तूल देने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन लोगों के घर तोड़ दिए जाते हैं, वहीं उसका दर्द जानते हैं. इन गरीबों का रोजगार छीना जा रहा है और इनकी सुनने वाला कोई नहीं.
सपा विधायक ने कहा कि यह बस मेरी निजी राय थी और इसके लिए मैं स्वतंत्र हूं. मेरे खिलाफ सौ मुकदमे लगा दिए जाएं, लेकिन पीछे हटने वाला नहीं हूं. मैं अपने बयान पर कायम हूं.
भाजपा ने बताया दंगा फैलाने वाला बयान
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने नाहिद के बयान को दंगा फैलाने वाला बताया. उन्होंने कहा कि आप ऐसी बात तब कह रहे हैं, जब वहां (कैराना में) 80 फीसदी मुस्लिम और 20 फीसदी हिंदू आबादी है. ऐसे में इस तरह के बयान दंगा फैलाने की कोशिश नहीं तो और क्या है?
दूसरी तरफ एक अन्य भाजपा विधायक टी राजा सिंह ने भी नाहिद पर पलटवार करते हुए कहा कि हम लोग तुम लोगों से सामान लेना बंद कर दें तो भूखे मर जाओगे. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी नाहिद के बयान की आलोचना की.
आजम ने कहा, हमें बापू ने रोका था
नाहिद के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सपा सांसद आजम खान ने कहा कि देश विभाजन के समय हमें बापू ने रोका था. उन्होंने कहा कि हमारा स्थान पाकिस्तान या कब्रिस्तान है. बता दें कि सपा विधायक नाहिद हसन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भाजपा समर्थक दुकानदारों की दुकान से सामान न खरीदने की अपील करते नजर आ रहे हैं.