scorecardresearch
 

UP Weather: बादल...बारिश और आंधी-तूफान, जानें अगस्त के पहले हफ्ते में कैसा रहेगा यूपी का मौसम

Rainfall Alert: उत्तर प्रदेश में अगस्त के पहले हफ्ते में कई इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. ये बारिश कहीं राहत लेकर आएगी तो कहीं लोगों के लिए मुसीबत बढ़ा सकती है. बनारस में गंगा नदी में बढ़ते जलस्तर से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अगस्त में होने वाली मॉनसून की बारिश काशी की मुसीबत और बढ़ा सकती है. आइए जानते हैं उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर IMD ने क्या दी जानकारी.

Advertisement
X
Uttar Pradesh Weather Update (Representational Image)
Uttar Pradesh Weather Update (Representational Image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर की गलियों में भरा बारिश का पानी
  • वाराणसी में सभी 84 घाट पहले जलमग्न

Weather Update, IMD Prediction, Rainfall:  उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीते कुछ दिनों से हो रही बारिश कहीं राहत लेकर आई है तो कहीं ये बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है. कानपुर समेत कई शहरों में बारिश के चलते जगह-जगह जलजमाव की स्थिति देखने को मिली है. वहीं, इस बीच मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मौसम को लेकर पूर्वानुमान जताया है कि अगस्त के पहले हफ्ते में उत्तर प्रदेश में बादल, बारिश समेत आंधी-तूफान की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में आज, 31 जुलाई को गरज के साथ एक या दो बार बारिश होने की संभावना है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. साथ ही, लखनऊ में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ एक या दो बार बारिश देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, लखनऊ में एक से पांच अगस्त के बीच गरज के साथ बारिश ती गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. 

गाजियाबाद में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के शहर गाजियाबाद में भी अगस्त के पहले हफ्ते में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद में आज, 31 जुलाई 2022 को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. गाजियाबाद में 1 अगस्त से लेकर पांच अगस्त तक गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 

Advertisement
Lucknow Weather Update
Lucknow Weather Update

कानपुर में कैसा है मौसम का हाल?
कानपुर में मॉनसून की बारिश में सड़कों एवं गलियों में पानी भर गया है. वहीं, मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक शहर में गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान जताया है. कानपुर में आज से लेकर पांच अगस्त तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बारिश के चलते कानपुर के लोगों की मुसीबते बढ़ती दिख रही हैं. 

वाराणसी के लोगों की बढ़ेगी मुसीबत
यूपी के अलग-अलग इलाकों में अगस्त के पहले हफ्ते में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. वाराणसी में भले ही अभी ज्यादा बारिश देखने को नहीं मिली है. लेकिन उत्तराखंड़ के पहाड़ों पर होती बेतहाशा बारिश ने गंगा का जलस्तर बढ़ा दिया है, जिससे वाराणसी के घाटों का आपसी संपर्क पहले ही टूट चुका है और गंगा के सभी 84 घाट पहले ही जलमग्न हो चुके हैं. अगस्त के महीने में होने वाली बारिश वाराणसी के लोगों की मुसीबत बढ़ा सकती है. 

Advertisement
Advertisement