कोरोना संक्रमण की वजह से स्कूल-कॉलेजों में ऑनलाइन पढ़ाई ही हो रही है. इसी तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश के मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी. कोरोना के चलते यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मंजूरी मांगी थी, जिसे सरकार ने मंजूर कर लिया है. इसके बाद अब बड़े छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी.
गुरुवार को यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने बाकी दूसरे शिक्षा बोर्ड की तरह ही मदरसा शिक्षा परिषद के अधीन चल रहे मदरसों में ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मंजूरी दे दी है. इसके बाद मदरसों में कामिल-फाजिल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस शुरू हो जाएंगी.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन की वजह से सभी मदरसे बंद हैं. इस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है. इसलिए यूपी मदरसा शिक्षा परिषद ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई कराने की मंजूरी मांगी थी. अब ऑनलाइन पढ़ाई की मंजूरी मिलने के बाद मदरसों में कोर्स पूरा हो सकेगा.